बाबा फरीद ग्रुप में मेला तीआं दा का आयोजन

0
127

बठिंडा । बाबा फरीद ग्रुप आफ कालेज के गर्ल्ज होस्टल में छात्राओं की ओर से मेला तीआं दा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस समागम में कई तरह के मुकाबले भी करवाए गए। इसके अलावा छात्राओं ने कई तरह का नृत्य भी पेश कया। महंदी लगाने के मुकाबले में रमन और जीना ने पहला स्थान हासिल किया। बढिया पहरावे के लिए जसप्रीत को विजयी घोषित किया गया। छात्रा भाव्या को मिस तीज 2023 चुना गया। इस मौके गर्ल्ज होस्टल की वार्डन मैडम इंदू बाला ने छात्राओं को आशिर्वाद दिया। बीएफजीआई के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने इस प्रयत्न की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here