माइसरखाना के खेतों में अवैध माइनिग करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0
299

बठिडा

थाना कोटफत्ता पुलिस ने गांव माइसरखाना के खेतों में अवैध माइनिग करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। सब इंस्पेक्टर जरनैल सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव माइसरखाना के रहने वाला आरोपित जगसीर सिंह की सहमति से आरोपित वीरइंदर सिंह निवासी मुक्तसर व बलविदर सिंह निवासी फिरोजपुर उसके खेतों में अवैध माइनिग कर रेत निकालते है और उन्हें आगे बेचते हैं। ऐसा कर आरोपित ने सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर आरोपित वीरइंदर सिंह व बलविदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here