मास मीडिया एसोसिएशन पंजाब के उप प्रधान नियुक्त साहिल पुरी

0
1050

बठिंडा
मास मीडिया एंड आफिसर एसोसिएशन पंजाब की मीटिग प्रदेश प्रधान रणबीर सिंह की अगुवाई में हुई। इस मीटिग में प्रदेश भर से ब्लाक हेल्थ एजुकेटर, जिला मास मीडिया व डिप्टी मास मीडिया अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मास मीडिया की मांगों व फील्ड के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर विचार चर्चा की गई। वहीं अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए योजना बनाई गई। इस मौके पर प्रदेश प्रधान रणबीर सिंह, महासचिव गुरमीत सिंह राणा, सीनियर उप प्रधान करनैल सिंह नाभा, कोषाध्यक्ष जगजीवन शर्मा ने सर्वसम्मति से ब्लाक हेल्थ एजुकेटर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के साहिल पुरी को प्रदेश का उप प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर बठिडा मास मीडिया एंड आफिसर एसो ईकाई बठिडा के प्रधान कुलवंत सिंह, जगतार सिंह, संजीव शर्मा, लखविदर सिंह, हरविदर सिंह, रोहित जिदल आदि ने साहिल पुरी को बधाई दी।नवनियुक्त उप प्रधान पुरी ने कहा कि यूनियन द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। प्रदेश के हर गांव में मास मीडिया विग बहुत बढि़या तरीके से काम करके लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here