मुंबई

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह मांडवा तट पर एक नाव पलट गई। हालांकि मछुआरों और तटरक्षक बल की तत्परता से नाव में सवार सभी 78 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ, जब मांडवा से रवाना होने के कुछ ही देर बाद 78 यात्रियों को ले जा रही नाव चट्टान से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि चट्टानी क्षेत्र से टकराने के बाद नाव में पानी भरने लगा, जिसके कारण नाव डूबने लगी। तुरंत मरीन पुलिस और अन्य एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद बचाव अभियान चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी नाव में स्थानांतरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here