योगा चैम्पियनशिप में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

0
872

कपिल, बठिंडा
आदेश यूनिविर्सटी और जिला योगा एसोसिशन की ओर से 6 अक्तूबर को आदेश यूनिवर्सिटी में दूसरी योगा चैम्पियनशिप करवाई गई। इस कंपीटिशन में जिले के 10 स्कूलों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य मेहमान विकास शर्मा एमडी ब्राइट-वे इंस्टीट्यूट और डीन स्टूडेंट वेलफेयर एंड यूथ अफेयर डा. राजीव महाजन थे। जबकि विशेष मेहमान के तौर पर रमन पहुंचे। वहीं कार्यक्रम के इनाम वितरण समारोह के मुख्य मेहमान डा. राजविंदर कौर प्रिंसिपल माता सहज कौर कालेज गोनियाना और डा. सैनी थे। जब कि विशेष मेहमान के तौर पर गुरप्रीत साहनी सहायक प्रोफेसर मिमिट कालेज मलोट, गुरप्रीत सिंह पूर्व एईओ, कबड्‌डी कोच हरजिंदर सिंह पहुंचे। जिला योग एसो. की सेक्रेटरी कम योगा कोच(सहायक प्रोफेसर आदेश यूनिविर्सटी) आरती शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला के जौहर दिखाए। विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि 8 से 10 की आयु वर्ग में माउट फोर्ट कान्वेंट स्कूल की देरिया ग्रोवर ने पहला, कृष्ण कुमार ने दूसरा व जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 12-14 साल आयु वर्ग में अरमानदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया। सरकारी हाई स्कूल लालेआणा के राहुल ने दूसरा, सहजपाल ने तीसरा, लड़कियों में हुसनप्रीत कौर ने दूसरा व खुशप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।14-16आयु वर्ग में खुशनप्रीत कौर ने दूसरा और जशनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर जिला योग एसो. के उपप्रधान डा. रवि गहलावत, कैशियर हर्षिता शर्मा, मेंबर आजाद सिंह, मेंबर अमनदीप सिंह, आदेश यूनिवर्सिटी की स्पोटर्स कमेटी के चेयरमैन डा. राजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह सेक्रेटरी आदेश यूनिवसिर्टी, डा. राहुल मेंबर सेक्रेटरी स्टूडेंट कमेटी आदेश यूनिवसिर्टी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here