लुधियाना । कैलाश नगर चौक पर बीती रात काम से वापस घर जा रही महिला को अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना जब महिला के परिजनों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और हाईवे जाम कर दिया।
जाम लगने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल जाम खुलवाने पहुंचा। इस दौरान मृतक के परिजनों ने धरना लगा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। मृतक महिला की पहचान मेनका निवासी सीतामढ़ी बिहार के रूप में हुई।
वहीं लोगों की भीड़ देख पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया। शव को पुलिस ने सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। लोगों के मुताबिक जिस जगह ये हादसे हुआ है उसके सामने ही पुलिस थाना है लेकिन पुलिस सुबह और शाम के समय यहां कोई नाकाबंदी वगैरह नहीं करती और न ही कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात होता।
लोगों के हाईवे पर आने के कारण करीब 3 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण कई वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ा। करीब 300 से अधिक लोगों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया।
डेढ़ साल पहले हुई पति की मौत
जानकारी के मुताबिक मेनका के पति की करीब डेढ़ साल पहले लीवर की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। मेनका की दो बेटियां और एक बेटा है। बच्चों को वह अपनी ननद के घर रोजाना छोड़ कर फैक्ट्री में काम करने जाती थी। परिजनों की सरकार से मांग है कि अनाथ हुए बच्चों को मुआवजा दिया जाए ताकि वह अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सकें।