सब्जी मंडी यूनियन ने ब्रैड पकौडों का लंगर लगाया

0
1184

शक्ति जिंदल, गिद्दड़बाहा 

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन के अवसर पर शहर की सब्जी मंडी थोक व परचून यूनियन की ओर से घंटा घर के समीप पकौडों का लंगर आयोजत कर सिख संगत की ओर से निकाले गए नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। इस मौके पर यूनयिन सदस्यों की ओर से इलाके की सुख शांति हेतु श्री गुरू ग्रंथ साहिब समक्ष अरदास भी की गई। इस अवसर पर मनीष कुमार,सतपाल, पवन कटारिया, सोमा, जोगिद्र सिंह, राजपाल सिंह, राजु, दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह, हरी सिंह, तरसेम चंद, सतपाल सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here