नरेश कुमार रिम्पी, मानसा
एनसीसी प्रशिक्षण अकैडमी रोपड़ में आयोजित दस दिवसीय सालाना प्रशिक्षण कैंप में सरकारी सकैंडरी स्कूल आहलूपुर के 22 एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी अफसर सुखविन्दर सिंह के नेतृत्व में भाग लिया। इन कैडेटों ने अपने प्रशिक्षण के दौरान अलग अलग मुकाबलों में 28 मैडल जीते।
इन कैडिटों ने खेल मुकाबलों में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल, ड्रिल मुकाबलों में 4 गोल्ड और 4 सिल्वर, संस्कृतिक मुकाबलों में 7 गोल्ड के और 6 सिल्वर, फायरिंग मुकाबलों में 1 सिल्वर, बढिय़ा अनुशासन के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया। इन कैडेटों समेत एनसीसी अफसर सुखविन्दर सिंह को भी कैंप ऐडजूटैंट के तौर पर बढिय़ा ड्यूटी निभाने बदले कैंप के समाप्ति समारोह में कैंप कमांडैंट कर्नल कुलबीर सिंह द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल पहुंचने पर इन सभी कैडेटों को स्कूल प्रिंसिपल नछत्तर सिंह और समूह स्टाफ की तरफ से बधाई दी गई।