पुलिस की टीम पर नशा तस्करों ने किया हमला

0
1325

धीरज गर्ग, बठिंडा
1.नशा तस्करी मामलें में आरोपी को पकडने गई पुलिस पार्टी पर
2.गांव वासियों ने की पत्थरबाजी-एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल
3.पुलिस की जवाबी कारवाई में एक नशा तस्कर की मौत

हरियाणा के गांव देसूजोधा में बुधवार को नशा तस्करी मामलें में आरोपी कुलविंदर सिंह को पकडने गई सीआईए 1 पुलिस की टीम पर गांव के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। जिसमें एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए और पुलिस की जवाबी कारवाई में आरोपी का चाचा नशा तस्कर जग्गा सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। घायल पुलिस कर्मीयों को मैक्स अस्पताल ‌बठिंडा में दाखिल करवाया गया। जहां पर एसएसपी नानक सिंह के अलावा अन्य पुलिस फोर्स बल तैनात था।
जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ 1 की पुलिस एएसआई हरजीवन सिंह की अगुवाई में नशा तस्करी मामलें में लंबित कुलविंदर सिंह को गिरफतार करने के लिए बुधवार को सूबह करीब छह बजे गांव देसूजोधा में आरोपी के घर छापामरी करने पहुंची थी। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफतार किया तो गांव के लोगों ने पुलिस का विरोध करते हुए उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और रस्से को कुछ पुलिस कर्मीयों के गले में डालकर उन्हें घसीटा गया। इसी दौरान पुलिस ने अपने बचाव के लिए फायरिंग की तो आरोपी कुलविंदर का चाचा नशा तस्कर जग्गा सिंह को एक गोली लग गई जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुुलिस की ओर से की जा रही फायरिंग के जवाब में गांव के लोगों ने भी अपने हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी जिस में एक एएसआई समेत कांस्टेबल कमलजीत सिंह और दो अन्य कांस्टेबल घायल हो गए। उक्त सभी घायलों को उपचार के लिए बठिंडा के मैक्स अस्पताल में लाया गया। जहां पर कांस्टेबल कमलजीत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर गांव देसूजोधा में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया और डीएसपी एच राकेश भी पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। दूसरी तरफ बठिंडा के मैक्स अस्पताल में एसएसपी नानक सिंह घायल पुलिस कर्मीयों से बातचीत करने पहुंचे और अस्पताल परिसर को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया। बठिंडा पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here