पंजाब के पानी की कीमत राजस्थान और दिल्ली से लेने के लिए सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा निकाली जा रही पानी बचाओ यात्रा पहुँची बरनाला

0
358

नीरज मंगला / दविंदर शर्मा बरनाला |

लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पंजाब के पानी की कीमत वसूलने के लिए पंजाब अधिकार यात्रा 16 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक निकाली जा रही है बरनाला पहुँचने पर उन्होंने बताया कि 16 नवंबर का दिन इसलिए चुना गया था क्योंकि 16 नवंबर 2016 को पंजाब विधानसभा में सर्वसम्मति से पंजाब के पानी की कीमत वसूलने का मता पास हुआ था लेकिन 4 साल बाद भी पंजाब सरकार द्वारा पानी की कीमत दूसरे राज्यों से नहीं वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि 7 महीने पहले हिमाचल प्रदेश द्वारा दिल्ली को जो पानी दिया जा रहा था उसकी एवज में 21 करोड रुपए सालाना लेना शुरू किया है और हरियाणा पहले ही दिल्ली से पानी की कीमत वसूल रहा है।

उन्होंने कहा कि पानी की कीमत दूसरे राज्यों से वसूलने के लिए राज्य के 21 लाख लोगों ने पटीशन पर साइन किए है वह 19 तारीख को विधानसभा में दायर कर मांग की जाएगी कि पानी की कीमत वसूल करना पंजाब का संवैधानिक हक है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार यह तो पानी की कीमत वसूल करें या फिर दूसरे राज्यों को पानी देना बंद करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से पानी का 16 लाख करोड़ पर जो पंजाब सरकार ने लेना है उसके बिना पंजाब का गुजारा नहीं होगा और उसी पैसे से पंजाब का और किसान का कर्जा उतर सकेगा। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहले पानी को पंजाब से छीना गया और अब खेती कानून लागू कर पंजाब से किसानी भी केंद्र सरकार छीनना चाहती है।

वहीं उन्होंने कहा कि 2016 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चुनावी यात्रा के दौरान कहा था कि वह पंजाब को पानी की कीमत अदा करेंगे लेकिन उनके द्वारा अभी तक पंजाब को एक पैसा तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार हिमाचल प्रदेश और हरियाणा को पानी कर पैसे दे सकती है तो पंजाब को पानी का पैसा केजरीवाल सरकार क्यों नहीं दे रही है। वहीं उन्होंने केजरीवाल सरकार पर वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जब खेती कानून लागू किए गए थे तब दिल्ली सरकार द्वारा विधानसभा में इसके खिलाफ मता क्यों नहीं डाला गया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की इमानदारी सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित है वह पंजाब के लिए ईमानदार नहीं है। वहीं उन्होंने उनके ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों पर कहा कि पहले भी उनके ऊपर डेढ़ दर्जन झूठे मुकदमे चल रहे हैं।वहीं उन्होंने कहा कि उनकी पानी बचाओ यात्रा को टारपीडो करने के लिए यह इल्जाम उनके ऊपर लगाया गया है और आने वाले दो-चार दिनों में इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने यात्रा शुरू की थी उसी दिन उनके ऊपर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है जो कि साबित करता है कि यह राजनीति से प्रेरित है और लोगों का ध्यान उनकी यात्रा से हटाने के लिए यह बलात्कार का झूठा आरोप उन पर लगाया गया है। वहीं उन्होंने एसजीपीसी के 100 साल पूरे होने के मामले पर कहा कि पंजाब में बजुर्गों ने जिस काम के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया था अगर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपने बनाए मिशन पर कायम रहती तो आज पूरे दुनिया में सिख धर्म का फैलाव होना था। उन्होंने कहा कि लोग जो अपने श्रद्धा से पैसा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को देते हैं वह पैसा राजनीतिक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जो की पूरी तरह से गलत है। वहीं उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पंजाब फेरी पर कहा कि भाजपा कह रही है कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 117 सीटों पर जीत दर्ज करेगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी का हाल लोग बहुत बुरा करेंगे और वह लोग 2 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here