सैलून मालिक युवक को कार सवार युवकों द्वारा अगवा कर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

0
329

नीरज मंगला बठिंडा |

सैलून मालिक युवक को कार सवार चार युवकों द्वारा अगवा कर खेतों में की मारपीट करके लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में सैलून मालिक युवक गंभीर घायल हो गया है व सिविल अस्पताल बठिडा से इलाज के बाद बरनाला अपने घर में सहमा पड़ा है। जानकारी देते हुए पीड़ित युवक के पिता पवन कुमार पोनी निवासी बरनाला ने बताया कि उसका बेटा वरुण कुमार बेरोजगारी के कारण रोजगार की तलाश में बठिडा रहता है। जहां पहले वह सैलून की दुकान पर नौकरी करता था व फिर कुछ माह पहले खुद का सैलून खोल लिया। 12 नवंबर को सुबह कार में सवार चार युवकों द्वारा कार को लाल बत्ती पर पार्क करके खड़े हो गए।

जिसमें से एक युवक उतर करके दुकान पर शूटिग में काम करने का बहाना बनाकर दुकान से उसके बेटे को कार में बिठा ले गए। जिसके बाद उनकी तरफ से बठिडा के किसी खेत में तेजधार हथियारों से बेसबाल, हाकी समेत लाठी से मारपीट शुरू कर दी व गंभीर घायल कर दिया। उनकी तरफ से मारपीट दौरान अमन खान व गुलशन खान से रंजिश का दावा किया व मारपीट करते रहे। इसके बाद खेतों में खेत किसान व मजदूरों द्वारा शोर मचाने पर मोबाइल, पर्स समेत करीब 20 हजार की लूटपाट करके फरार हो गए। उनके बेटे वरुण मुमार ने हेयर फैशन सैलून 100 फीट रोड के मालिक फूरकान पर शक जाहिर किया है। उनकी तरफ से पुलिस थाना कनाल में सूचना दे दी है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

थाना कनाल बठिडा के सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से पीड़ित के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। उनकी तरफ से नामजद आरोपितों से पूछताछ की जा रही है व थाना में बुला करके मामले में आरोपित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा पीड़ित के बयान पर सख्त कार्रवाई की जा रही है व किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here