अनिल कुमार, बठिंडा
शहर में लगातार हो रही छीना झपटी की वारदातों पर काबू पाने के लिए पुलिस की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे शहर के विभिन्न स्थानों से छीने गए 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

फोटो : खान

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा ने बताया कि बस अड्डा चौकी पर तैनात हवलदार भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली कि दो नौजवान शहर के विभिन्न हिस्सों से छीने गए मोबाइल मिनी सचिवालय के पास बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा नंबर 200 धारा ३७९बी के तहत थाना कोतवाली में दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों और अमनदीप सिंह पुत्र गुरुदित्ता सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 रामविलास बस्ती भुच्चो मंडी और सन्नी उर्फ भैरों पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 रामविलास बस्ती भुच्चो मंडी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से शहर के विभिन्न हिस्सों से छीने गए 20 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी सन्नी पर पहले भी था ना रामा में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
डीएसपी रोमाणा ने बताया कि अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है जिस दौरान और भी लूटपाट के मामलों का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here