बठिंडा
बठिंडा-अमृतसर हाईवे पर गांव हररायपुर के पास एक बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को समाजसेवी संस्थाओं की सहायता से बठिंडा के सिविल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव हररायपुर के पास बठिंडा से अमृतसर जा रही ग्रीन कंपनी की बस की एक कार से टक्कर हो गई। दुर्घटना के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक घायलों को बठिंडा सिविल अस्पताल लाने का काम जारी था।
dating simuleringsspil til pc-download ardara matchmaking festival 2013 speed dating windhoek Valentinsdag gaver dating 2 maneder filippinsk dating nz https://bokahotell.nu/cougar-dating-indien-gratis.html ranking online dating hjemmesider