गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
कोरोना वायरस के चलते इलाके अंदर हरियाली ग्रुप की ओर से शहर के दशमेश नगर,रेलवे स्टेशन,बैंटाबाद में सैनीटेज स्प्रे का छिड़काव किया गया। जिससे लोगो के आसपास का ऐरिया कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे। इसके इलावा ग्रुप की ओर से बेसहारा पशुओं को हरा चारा व तूंडी आदि डालकर सेवा निभाई गई। ग्रुप सदस्य गुरदीप वर्मा ने बताया कि कर्फ़्यू दौरान इलाके अदंर कई बेसहारा पशु भुखे धुम रहे है। जिनके लिए उनकी ओर से प्रबंध किए जा रहे है।