हेरोइन, नशीली गोलियां व शराब के साथ पांच काबू

0
1283

कपिल बठिडा | जिला पुलिस ने रविवार को विभिन्न जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन, नशीली गोलियां व शराब बरामद की है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना फूल के हवलदार जगदेव सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दुलेवाला में छापेमारी कर आरोपित अमरीक सिंह को 80 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बालियांवाली के एएसआई कुलदीप सिंह ने गांव खोखर से आरोपित सुशील कुमार वासर वासह ढ़डे को 100 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के एसआई जंगीर सिंह ने गश्त के दौरान दशमेश स्कूल तलवंडी साबो से आरोपित गुरप्रीत सिंह को दो ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। थाना संगत के हवलदार बलवीर सिंह ने नाकाबंदी के दौरान गांव जस्सी बाग वाली से मोटरसाइकिल सवार गुरमीत सिंह वासी गांव फूल्लो मिट्ठी को 22 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना कोटफत्ता के एएसआई जगजीत सिंह ने गांव रायेखाना से 15 डिब्बे हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका दूसरा साथी मनप्रीत खान वासी गांव रायेखाना फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here