होलसेल कैमिस्ट एसोसिएशन ने किया जिला प्रधान बालियांवाली का भव्य स्वागत

0
950

कपिल,बठिंडा
होलसेल कैमिस्ट एसोसिएशन बठिंडा द्वारा टीबीडीसीए के नवनियुक्त जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व जिला महासचिव रूपिंदर गुप्ता को फूलों के हार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों टीबीडीसीए के प्रधानगी पद के हुए चुनावों में अशोक बालियांवाली ने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व जिला प्रधान नंदलाल कांसल को मात दी थी, जबकि रूपिंदर गुप्ता निर्विरोध चुने गए थे। अशोक बालियांवाली के जिला प्रधान बनने की खुशी में होलसेल कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके होलसेल एसोसिएशन प्रधान अरूण सिंगला ने अशोक बालियांवाली को बधाई देते हुए कहा कि अब होलसेल कैमिस्टों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और होलसेल यूनिट हमेशा ही जिले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।

पूर्व पंजाब प्रधान आरडी गुप्ता ने भी जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व जिला महासचिव रूपिंदर गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि होलसेल कैमिस्टों की समस्याओं को पीसीए में उठाकर उनका निवारण करने के लिए दोनों सक्षम पदाधिकारी हैं और समस्त होलसेल कैमिस्ट उम्मीद करते हैं कि अब उनको कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अशोक बालियांवाली पहले आरसीए के प्रधान पद पर काबिज हैं और उनको कैमिस्टों की समस्याओं बाबत जानकारी है तथा आरसीए के प्रधान रहते हुए उन्होंने कैमिस्टों की समस्याओं को हल करवाने बाबत कई बार संघर्ष किया है। इस मौके अशोक बालियांवाली ने समस्त होलसेल कैमिस्टों का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया व कहा कि वह सबसे पहले होलसेल तथा रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन बठिंडा की एकता को बरकरार रखने के लिए उचित प्रयास करेंगे और जल्द ही होलसेल कैमिस्ट एसोसिएशन के साथ एक बैठक करेंगे। बालियांवाली ने कहा कि वह सभी ११ यूनिटों को साथ में लेकर चलेंगे और किसी भी कैमिस्ट को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो नए लाइसेंस बंद किए गए हैं, सरकार के उक्त फैसले को रद्द करवाने के लिए जो भी दिशा निर्देश पीसीए की तरफ से आएगा, उसको पूर्ण तौर पर लागु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शड्यिूल एच-१ को भी समाप्त करवाने का प्रयास किया जाएगा। इससे कैमिस्टों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बालियांवाली ने कहा कि होलसेल कैमिस्टों को और भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है व उनके द्वारा उक्त समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा। इस मौके जिला चेयरमैन रमेश गर्ग, दर्शन सिंह जौड़ा, मनोज कुमार शंटी, हरीश कुमार टिंकू, सुरेश सिंगला, अमृतपाल सिंगला, अमृतपाल गर्ग, जगदीश कुमार, कृष्ण गोयल, गंगेश्वर बांसल, राजीव कांसल, अनिल गर्ग, प्रेम कुमार, वरिंदर गोयल, यशपाल जौड़ा, संदीप बांसल, रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन से प्रीतम सिंह विर्क, शमशेर सिंह, जीवन नौहरिया, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह साहनी के अलावा सैंकड़ों की तादाद में होलसेल व रिटेल कैमिस्ट उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here