अकाली दल बसपा गठबंधन उम्मीदवार दर्शन कोटफत्ता ने दाखिल करवाया नामजदगी पत्र

0
144

पंजाब में बनने जा रही अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार, हलका भुच्चो से होगी बड़ी जीत: दर्शन कोटफत्ता
आप उम्मीदवार तथा कांग्रेस उम्मीदवार को वोटर देंगे मुंहतोड़ जवाब: बलकार बराड़/गुरलाभ ढेलवां

बठिंडा, धीरज गर्ग 

शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के हलका भुच्चो से उम्मीदवार दर्शन सिंह कोटफत्ता ने आज अपना नामजदगी पत्र दाखिल करवाते हुए अपनी जीत का आगाज कर दिया, जिनके साथ जिला प्रधान शिरोमणी अकाली दल बलकार सिंह बराड़ तथा जिला प्रधान यूथ अकाली दल गुरलाभ सिंह ढेलवां भी उपस्थित थे। इस दौरान दर्शन सिंह कोटफत्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावों के दौरान आम जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया और अब पंजाब निवासियों ने उक्त सरकार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है तथा पंजाब में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हलका भुच्चो से विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई द्वारा जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं करवाया गया और अब वह फिर वोटों की मांग कर रहा है, जबकि उन्हें अपने करवाए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए ही वोटों की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व अकाली सरकार द्वारा 10 वर्षों के कार्यकाल दौरान उक्त हलके का जो विकास करवाया गया था, उस विकास पर ही कोटभाई ने लगाम लगा दी थी तथा भुच्चो हलके के लोगों को सुविधाएं देने के लिए सुविधा केंद्र खोले गए थे, जिनको कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दिया गया। उन्होंने आप के उम्मीदवार मास्टर जगसीर सिंह गुड्डू पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में जगसीर सिंह को मिले वोटों का फायदा भी जगसीर सिंह ने आम जनता को नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि बेशक मास्टर जगसीर सिंह हार गए थे, फिर भी वह विपक्ष की भूमिका निभा सकते थे और भुच्चो हलके के लोगों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रीतम सिंह कोटभाई पर दबाव डाल सकते थे। परंतु हैरानी तो इस बात की है कि वह आम जनता को सुविधाएं दिलाने के लिए कोटभाई पर दबाव डालना तो बहुत दूर की बात, बल्कि वह तो खुशी और गम के मौके पर भी आम जनता के दरबार नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बार भुच्चो हलके के वोटरों द्वारा शिरोमणी अकाली दल-बसपा के हक में बड़े स्तर पर लहर चलाई गई है तथा उक्त हलके से अकाली दल-बसपा रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी और अकाली-बसपा सरकार में भुच्चो हलके के वोटरों का अहम योगदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here