अगली शिअद-बसपा सरकार 3100 रूपया प्रति महीना करने ,बुढ़ापा पेंशन और शगुन लाभ को बढ़ाकर 75हजार रूपये  प्रदान करेगी: सरदार सुखबीर सिंह बादल

0
174

नहरों के अंतिम छोर पर स्थित क्षेत्रों के लिए  सरकारी खर्च पर सिंचाई सुविधाओं में बढ़ोतरी और भूमिगत पाइप बिछाने की घोषणा की

मानसा, द अपील न्यूज़ ब्यूरो

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज घोषणा की है कि अगली शिअद-बसपा गठबंधन बुढ़ापा  पेंशन को बढ़कार 3100 रूपये प्रतिमाह करने और शगुन योजना को 75हजार रूपये देकर कमजोर वर्गों के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करके पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल की विरासत को आगे बढ़ाएगा अकाली दल अध्यक्ष भीखी और बुढ़लाढा में पार्टी प्रत्याशी प्रेम अरोड़ा और डॉ. निशान सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे यह कहते हुए कि पूर्ववर्ती अकाली नेतृत्व वाली सरकारों ने अनुसूचित जाति और समाज के कमजोर वर्गों के लिए सबसे अधिक काम किया है। सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा, हम राज्य में चाहे वह बुढ़ापा पेंशन, आटा-दाल स्कीम यां शगुन योजना हो,अनूठी सामाजिक भलाई योजनाओं को शुरू करने के जिम्मेदार हैं। हमने सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है। मैं आश्वासन देता हूं कि एक बार शिअद-बसपा गठबंधन सरकार के शपथ लेने के बाद हम सभी समाज के कमजोर वर्गों को दुल्हनों को 75हजार रूपये की बढ़ी हुई शगुन देने के अलावा, बुढ़ापा पेंशन को 3100  प्रति माह करेंगें।

सरदार बादल ने कहा कि आज घोषित दो भलाई योजनाएं, अकाली दल द्वारा शुरू किए गए 13 सूत्रीय कार्यक्रम के साथ साथ समाज के विभिन्न वर्गों से प्रतिनिधित्व प्राप्त करने के बाद लागू किए जाएंगें। उन्होने कहा कि  इनमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला मुख्यिा को प्रति माह 2000 रूपये, सभी उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट प्रति माह बिजली मुफ्त, उच्च पढ़ाई के लिए दस लाख रूपये के छात्र कार्ड, 10 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा, एक लाख सरकारी नौकरियां और दस लाख प्राईवेट नौकरियों का सृजन, गरीबों और जरूरतमंदों को पांच पांच लाख घर तथा सभी हलकों में गरीबों को पांच मरला घर देना शामिल है ।अकाली दल अध्यक्ष ने घोषणा की कि अकाली दल किसानों की खेती में काम आने वाले उपकरणों की  लागत को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने शिअद बसपा सरकार बनने के बाद डीजल की दरों को 10 रूपये प्रति लीटर तक कम करने का फैसला किया है। उन्होने यह भी घोषणा की कि गठबंधन सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेन के लिए ब्लॉक  स्तर पर मेगा स्कूलों का निर्माण किया जाएगा और प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज के अलावा प्रत्येक हलके में एक बड़ा अस्पताल स्थापित किया जाएगा नौजवानों को अधिक अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सरदार बादल ने कहा,  हम मेडिकल कॉलेज सहित तकनीकी संस्थानों में सरकारी स्कूलों के छात्रों को 33 फीसदी आरक्षण प्रदान करेंगें और उनकी टयूशन फीस भी भरेंगें । उन्होने यह भी घोषणा की कि निजी क्षेत्र में 75फीसदी नौकरियां पंजाबी नौजवानों के लिए आरक्षित की जाएंगीं भीखी और बुढ़लाढ़ा हलकों के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने घोषणा की कि नहरों के अंतिम छोर पर स्थित हलकों में सभी लंबित सिचांई कार्य पूरे किए जाएंगें। उन्होने यह भी घोषणा की कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए जमीन मालिकों को सरकारी खर्च पर भूमिगत पानी के पाइप उपलब्ध कराए जाएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here