नई दिल्ली
असम एनआरसी का डाटा डिलीट होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। ऐसी खबर सामने आई थी कि पिछले 15 दिसंबर से असम एनआरसी का डाटा ऑनलाइन क्लाउड पर उपलब्ध नहीं है। अब इस मसले पर गृह मंत्रालय की तरफ से साफ किया गया है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनआरसी का डाटा नहीं दिख रहा है। इस गड़बड़ी को जल्द ठीक कर लिया जाएगा।

 

असम में एनआरसी के डाटा के डिलीट होने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है, “एनआरसी का डाटा सुरक्षित है किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण इस डाटा की विजिबिलिटी क्लाउड पर नहीं हो पा रही है। तकनीकी पहलू की पहचान कर ली गई है और उसका हल शीघ्र निकाल लिया जाएगा।”

 

असम में कांग्रेस नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने रजिस्ट्रार जनरल और एनआरसी कॉर्डिनेटर को खत लिखा था,”मैं आपका ध्यान इस तथ्य की तरफ खींचना चाहता हूं कि एनआरसी की वेबसाइट से एनआरसी का ऑनलाइन डाटा अचानक से गायब हो गया है जैसा कि आपको जानकारी होगी की एनआरसी से जुड़े इस डाटा में उन सभी लोगों के नाम शामिल थे जो इस प्रक्रिया के बाद इसका हिस्सा हैं या इससे बाहर हैं। यह सभी डाटा सुप्रीम कोर्ट के 13 अगस्त 2019 को दिए गए निर्देश के मुताबिक ऑनलाइन पोस्ट किया गया था। ये एक रहस्य है कि अचानक से एनआरसी का ऑनलाइन डाटा कैसे गायब हो गया।”

 

कांग्रेस नेता देवव्रत ने बताया कि गृह मंत्रालय की तरफ से सफाई आई है। एनआरसी का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी तकनीकी खामी की वजह से क्लाउड पर यह दिख नहीं रहा है। जल्द ही इस तकनीकी खामी को दूर कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here