बठिंडा, धीरज गर्ग
समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी ( रजि 🙂 बठिंडा की और से घने कोहरे को देखते हुए सड़क हादसों की रोकथाम के लिए स्थान : फौजी चौंक मे सिटी ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज सरदार इकवाल सिंह ने अपने हाथो से छोटे तथा बढ़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर तथा रिफ्लेक्टर टेप लगायी उन्होने बताया इस रिफ्लेक्टर टेप के लगने से रात के समय होने वाले सड़क हादसों मे काफी हद तक कमी आएगी और उन्होने संस्था के इस नेक काम की सरहाना की इस मौके संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया धुंध मे हमेशा गाड़ी धीमी गति मे चलाये और अपनी गाड़ी की हेडलाइटा चालू रखे और उनको लो बीम मोड़ पर रखे तथा यह यकीनी बनायो की तुसी दिखायी दे रहे हो और अपने वाहन के फोग लैंप तथा पार्किंग लाइट चालू रखे इस मुहीम को कामयाब करने मे श्री नरिंदर गुप्ता, विनोद बांसल, सरताज सिंह, जसवंत सिंह कृष्ण गर्ग आदि ने सहयोग दिया।