इंग्लैंड से लौटे बेटे ने किया परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार

0
315

धीरज गर्ग, बठिंडा
कमला नेहरू कालोनी में गत दिवस सिमरन कौर, उसके पिता चरणजीत सिंह व मां जसविदर कौर के सिर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पहले अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया था। लेकिन देर शाम को जब पुलिस के हाथ प्रेमी व मानसा खुर्द निवासी युवकरन की वीडियो लगी, जिसमें उसने तीनों की हत्या करने की बात कबूली है, तो पुलिस ने देर रात को उक्त केस में युवकरन को नामजद कर लिया। उधर, चरणजीत सिंह, उनकी पत्नी जसविदर कौर व बेटी सिमरन कौर के शवों का सिविल अस्पताल के तीन डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इस बोर्ड में डा. चावला, डा. प्रियंका व डा. धीरज गोयल शामिल थे। डाक्टरों के बोर्ड ने तीनों के सिर में लगी गोलियां निकालकर फारेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दी है। इसके बाद तीनों शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी गई। मंगलवार सुबह इंग्लैंड से बठिडा पहुंचे चरणजीत सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह ने शाम को स्थानीय रामबाग में एक साथ अपने परिवार के सदस्यों की चिताओं को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। बिना पोस्टमार्टम के किया युवक का अंतिम संस्कार, कानूनी सलाह के होगी कार्रवाई कमला नेहरू कालोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने वाले युवकरन सिंह ढिल्लों ने वारदात के कुछ समय बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसके स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस का मानना है कि युवक के स्वजनों ने कानूनी तौर पर बिना पोस्टमार्टम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर गलत किया है, लेकिन उन्हें बठिडा की उक्त घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं होने के कारण वह अपने बेटे की इस घटना से अनजान थे। वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है, इसलिए वह कानूनी राय लेने के बाद ही कोई फैसला ले सकेंगे कि युवकरन के परिवार पर कार्रवाई होगी या नहीं। पुलिस ने युवकरन की कार व पिस्तौल बरामद कर ली, जिसे उक्त वारदात को अंजाम दिया था। वहीं उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि रविवार को मानसा खुर्द निवासी युवकरन ने अपने बुआ के बेटे की .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर थी, वह पिस्तौल बिना किसी को बताए लेकर आया था। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वापस मानसा खुर्द आ गया और अपने स्वजनों को कुछ भी नहीं बताया। वहीं सुसाइड से उसने वीडियो बनाई और वायरल कर दी। वीडियो में आरोप लगाया कि सिमरन के साथ दो साल से प्रेम संबंध थे। वह उससे शादी के लिए दबाव डाल रही थी और शादी न करने पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकी दे रही थी। उसको पुलिस की धौंस दिखा रही थी। इससे परेशान होकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here