हलका रामपुरा फूल में सिकंदर सिंह मलूका की होगी ऐतिहासिक जीत: चंदन गर्ग काला

0
226
सिकंदर सिंह मलूका की जीत में नौजवान निभाएंगे अहम भूमिका
बठिंडा, धीरज गर्ग
बठिंडा के विधानसभा हलका रामपुरा फूल में पूर्व मंत्री तथा शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सिकंदर सिंह मलूका की ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी। उपरोक्त बातें शिरोमणी अकाली दल यूथ विंग के पंजाब महासचिव चंदन गर्ग काला ने कही। उन्होंने कहा कि सिकंदर सिंह मलूका द्वारा इस इलाके में करवाए गए विकास कार्य आज भी लोगों को सहूलियतें दे रहे हैं। चंदन गर्ग काला ने कहा कि मलूका की जीत के लिए नौजवान वर्ग का अहम योगदान होगा और इसके लिए नौजवानों द्वारा अपने स्तर पर भी प्रचार करना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान ही संभव हुआ है और 2022 के विधानसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसमें सिकंदर सिंह मलूका की जीत का भी अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि उक्त हलके में कांग्रेसी विधायक तथा मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ द्वारा किसी तरह का कोई विकास नहीं किया गया और सिर्फ सड़कें तथा नालियों को ही उनके द्वारा विकास बताया गया है, जबकि शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान सिकंदर सिंह मलूका द्वारा जहां व्यापारियों के लिए स्कीमें लाई गईं, वहीं किसानों तथा आम लोगों के लिए भी उन्होंने अभूतपूर्व संसाधनों के प्रोजेक्ट स्थापित करवाए थे। उन्होंने कहा कि सिकंदर सिंह मलूका ने उक्त हलके की सुंदरता के लिए हर तरह का प्रयास किया, वहीं बेरोजगारी दूर करने के लिए भी कई तरह के कदम उठाए थे। उन्होंने हलका निवासियों तथा नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि इस बार वह सिकंदर सिंह मलूका की जीत को यकीनी बनाते हुए पंजाब में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनवाएं, ताकि पंजाब के साथ-साथ रामपुरा हलके का रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल का हमेशा ही पंजाब को नंबर वन बनाने का सपना रहा है तथा इस समय सुखबीर सिंह बादल द्वारा एलान किए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम पंजाब व उक्त इलाके की तस्वीर बदल कर रख देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here