एस.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज, बठिंडा ने आईसीएसएसआर प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया

0
85

बठिंडा, एसएसडी गर्ल्स कॉलेज, बठिंडा में पीजी वाणिज्य विभाग द्वारा ‘सतत भविष्य के लिए युवाओं का सशक्तिकरण हालिया रुझान और रोड मैप पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रो. राघवेंद्र पी. तिवारी (कुलपति. पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा) ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित द्वारा की गई। कॉलेज अध्यक्ष एडवोकेट संजय गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ नीरू गर्ग ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का परिचय कराया। उद्घाटन भाषण में माननीय प्रो. राघवेंद्र पी तिवारी ने बुद्धिजीवियों को दिल. आत्मा और दिमाग से सतत विकास के लिए पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों को चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कॉलेज के विकास प्रयासों की भी सराहना की। डॉ. आशीष बलची (निदेशक आईक्यूएसी, एमआरएसपीटीयू बठिंडा) ने मुख्य भाषण दिया। उन्होंने सतत विकास के लिए युवाओं की भूमिका के बारे में बताया और सेमिनार के मुख्य विषय से संबंधित विभिन्न रुझानों पर चर्चा की। सेमिनार के दौरान दो समानांतर तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता डॉ विकासदीप और डॉ शशि कला (बिजनेस स्टडीज विभाग, तलवंडी साबो) द्वारा किया गया। लगभग 150 शिक्षाविदों ने अपने निष्कर्षों पर चर्चा करने और सहयोग करने के उद्देश्य से सेमिनार के लिए पंजीकरण कराया ताकि पर्यावरण और स्थिरता से संबंधित चल रहे मुद्दों को हल करने के लिए उनका व्यावहारिक रूप से उपयोग किया जा सके। सेमिनार में लगभग 42 पेपर और 10 पोस्टर प्रस्तुत किये गये। पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार एमआरएसपीटीयू के शिवम भदौरिया को मिला। उद्यमिता विकास क्लब के सदस्यों द्वारा हाथ से बनाई गई विभिन्न वस्तुएं अतिथियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। सेमिनार का समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) डी.के सिंह (निदेशक एम्स, बठिंडा) ने भाषण दिया। उन्होंने विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों और मानव स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किये। डॉ शशिकला और डॉ विकासदीप ने दो तकनीकी सत्रों की समीक्षा की और निष्कर्षों पर चर्चा की। सेमिनार के अंत में डॉ. पोमी बंसल (सेमिनार की संयोजक) ने अतिथियों का धन्यवाद किया। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अधिवक्ता संजय गोयल (अध्यक्ष एसएसडीजीजीसी), श्री नरिंदर बंसल (उपाध्यक्ष एसएसडीजीसी) और श्री विकास गर्ग (महासचिव एसएसडीजीसी) भी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ नीरू गर्ग ने इस राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के लिए वाणिज्य संकाय को बधाई दी तथा डॉ पोमी बंसल (प्रमुख, पीजी वाणिज्य विभाग) के अथक प्रयासों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here