बठिंडा, धीरज गर्ग
एस.एस.डी. शिक्षा महाविद्यालय द्वारा, रैड रिबन क्लब के अन्तर्गत स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस को समर्पित, राष्ट्रीय युवा सप्ताह ऑन-लाइन मनाया गया। इस अवसर पर सेमेस्टर प्रथम का छात्राध्यापिकाए पूजा, शिल्पा, हिना एव अनमोल ने नशा प्रकरण पर अपना भाषण देकर बताया कि कम आयु के शीघ्र ही इस ओर अग्रसर होते है। इन्होंने नशा के कारणों व लक्षणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के अनमोल विचारों को लिखित रूप में प्रदर्शित कर समाज को संदेश दिया तांकि मानवीय जीवन में यह हौंसला बढ़ा सकें। अन्य गतिविधियों में छात्राओं ने रक्तदान, ड्रस अडिक्शन, एड्स पर कालाज बनाए। सभी छात्राएं युवा सप्ताह में करवाई विभिन्न गतिविधियों में बड़े उत्साह से सहभागी हुई। प्राचार्या डा. अनु मल्होत्रा ने ऑनलाइन सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उर्जावान होता है जो इस देश को विकास की ओर ले जा सकता है। अंत मे नोडल अफसर डा. चंचल बाला ने छात्राओं को कहा कि आप अपनी दोहरी भूमिका निभाते हुए अपने देश को विकसित करने में योगदान दें। महाविद्यालय प्रबंधकगण संजय गोयल, प्रधान व सतीश अरोड़ा, सचिव द्वारा छात्राओं की ऑनलाइन विभिन्न गतिविधियों की सराहना कर उन्हें बधाई दी।