एस.डी.एम. बठिंडा ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

0
177
बठिंडा, अनिल कुमार 

भारतीय चुनाव कमीशन की हिदायतों और जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू के दिशा-निर्देशों अनुसार विधान सभा हलका बठिंडा शहरी के रिटर्निंग अफसर-कम-एस.डी.एम. बठिंडा कंवरजीत सिंह ने स्थानिय भारतीय होटल मैनेजमेंट संस्था में शहरी चुनाव हलके साथ सम्बन्धित सैक्टर अफसर, अलग-अलग टीमों के नोडल अफसर, मास्टर ट्रेनटरज और चयन अमलो के साथ मीटिंग करके समूचे चयन प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके एस.डी.एम. बठिंडा कंवरजीत सिंह ने चुनाव अमले हिदायत करते कहा कि भारतीय चुनाव कमीशन की हिदायतों अनुसार सभी चुनाव प्रबंधों को पूरी तरह पारदर्शी और बिना किसी पक्षपात से करवाना यकीनी बनायें। उन्होंने कहा कि इस बार बठिंडा शहरी हलका में 244 पोलिंग बूथ बनाऐ गए हैं। चुनवी अमलो की रिहर्सलों, चुनाव सामग्री की बांट, वोट मशीनों की संभाल और वोटों की संख्या भारतीय होटल मैनेजमेंट संस्था, मानसा रोड बठिंडा में होगी। रिटर्निंग अफसर-कम -एस.डी.एम. बठिंडा जानकारी देते बताया कि पोलिंग बूथों की फिजिकल वैरीफिकेशन भी की जा रही है और किसी भी वोटर को वोटों सम्बन्धित कोई भी परेशानी नहीं आने दी जायेगी। स्ट्रांग और स्टोरेज रूम पूरी तरह सुरक्षित और सख्त प्रबंधों में रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव अमले को किसी भी प्रकार की कोई भी मुश्किल नहीं आने दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here