कांग्रेस कमेटी(देहाती)के प्रधान स.खुशबाज सिंह जटाणा की अगुवाई में स्व.श्रीमति इंदरा गांधी व सरदार पटेल को श्रद्वांजलि भेंट की

0
375

जिला कांग्रेस कमेटी(देहाती)के प्रधान स.खुशबाज सिंह जटाणा की अगुवाई में आज का दिवस जो स्व.श्रीमति इंदरा गांधी जी के शहीदी दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के तौर पर जाना जाता है। किसान अधिकार दिवस के रूप में सत्याग्रह आंदोलन करके कांग्रेस द तर में मनाया गया। श्रीमति इंदरा गंाधी व सरदार पटेल को श्रद्वांजलि भेंट करने के बाद किसान अधिकार दिवस मनाया गया। स.जटाणा ने पदाधिकारियों व वर्करों को संबोधन करते हुए कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीति के विरूद्व पूरे देश में सिर्फ व सिर्फ कैप्टन सरकार ने आवाज उठाई है,जोकि किसानों के हितैषी है। केंद्र द्वारा खेतीबाड़ी कानूनों में किए गए संशोधन को रद्द करने के लिए पंजाब सरकार ने विधानसभा में नए बिल पास किए है,जो पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इस मौके 25 मिनट का मौन व्रत रखा गया। स.जटाणा ने आगे कहा कि किसान जो अन्नदाता के नाम से जाना जाता है, उससे केंद्र द्वारा धक्का बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा कांगे्रस सरकार किसानों के साथ एक चट्टान की तरह खड़ी है। अंत में मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके सचिव पीपीसीसी जगजीत गिलपत्ती, जनरल सचिव रूपिंदर बिंदरा,निजी सहायक रणजीत सिंह,यूथ कांग्रेस के प्रधान लखविंदर लक्की, शहरी प्रधान बलजीत सिंह,ब्लॉक प्रधान राजिंदर जोधपुर,जगजीत सिंधू,कर्म सिंह,जैकसदीप जि मी,गुरलाभ सिंह,दिलप्रीत सिंह,हरतेज सिंह,कृष्ण सिंह,ट्रक यूनियन के प्रधान जसकरण सिंह,मार्किंट कमेटी चेयरमैन बंटी,रजनी बाला,यशपाल बांसल, ब्लॉक स मति मैंबर जस्सा सिंह,जगसीर सिंह,जसविंदर सिंह व चानण सिंह के इलावा पदाधिकारी व वर्कर हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here