कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन के हक में केंद्र सरकार खिलाफ रोष दिया रोष धरना

0
315

कपिल,बठिंडा

आल इंडिया कांग्रेस समिति के बुलावे पर बठिंडा शहरी कांग्रेस द्वारा किसानों के हक में भारत बंद का समर्थन किया गया। सूमह टीम द्वारा गुरूद्वारा किला मुबारक में किसानी आंदोलन की सफलता के लिए अरदास करने बाद अंबेदकर चौक में किसानी मांगों के हक में जिला प्रधान अरुण वधावन और सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल के नेतृत्व में केंद्र सरकार खिलाफ रोष धरना दिया गया। इस मौके अरुण वधावन ने कहा कि समाज का हर वर्ग मोदी सरकार की नीतियों से दुखी है। नोटबंदी से लेकर काले खेती कानूनों तक मोदी सरकार के सभी फ़ैसले ही लोक विरोधी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी हठ छोड़े और काले कानून वापिस ले। उन्होंने कहा कि यह काले कानून किसानों को अपनी ही ज़मीने और दैनिक वेतन भोगी बना देंगे जबकि ज ाांखोरी की हद ख़त्म करने के साथ कॉपोर्रेट समान की जमांखोरी कर प्रयोक्ताओं को भी मंडी में आर्जी कमी पैदा कर लूटेगे। जिसे महंगाई ओर बढ़ेगी और किसान को फ़सल का पूरा मूल्य नहीं मिलेगा। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बिना देरी तीनों काले खेती कानून रद्द करे और किसानों की मांगों को स्वीकृत करे। उन्होंने कहा कि पार्टी शुरू से ही इन काले कानूनों का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कानून खेती के व्यपारीकरन के लिए लाए हैं जिससे किसानी को कारपोरेटों के चंगुल में फसा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह कानून न केवल किसान के लिए घातक हैं बल्कि इनके बुरे प्रभाव छोटे व्यापारी, आढ़तिये, ट्रांसपोर्टर, मज़दूर आदि सभी पर पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए। जोहल ने कहा कि जब सरकारी मंडी ही नही रहेगी तो सरकारी खरीद अपने आप बंद हो जाएगी जिससे कम से कम मूल्य की प्रणाली भी बंद हो जाएगी और यदि ऐसा हुआ तो किसानी की तबाही यकीनी है। इस मौके जगरूप सिंह गिल, के के अग्रवाल, अशोक प्रधान, मोहन लाल झुंबा, राजन गर्ग, टहल संधू, बलजिंदर ठेकेदार, मास्टर हरमिंदर सिद्धू, अवतार नीटू, राम विर्क, राजू सरां, यशोदा रानी, बलराज पक्का, हरपाल बाजवा, शाम लाल जैन भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here