नीरज मंगला / दर्शन तनेजा (तपा)
शिवरात्रि पर कांवड़ियों द्वारा कांवड़ लाने का शिलसला शुरू होने जा रहा है जिसके लिए श्री महादेव कांवड़ संघ पंजाब ब्रांच तपा भगवानपुरा में कांवड़ियों की सेवा के लिए लंगर लगाया जा रहा है जिसके लिए आज सुबह तपा के बाबा मठ से राशन और जरूरी सामान का ट्रक भगवानपुरा के लिए रवाना हुआ इस बारे में जानकारी देते हुए श्री महादेव कांवड़ संघ पंजाब के अध्यक्ष तरलोचन बांसल और संघ के तपा के अध्यक्ष अरविंद रंगी ने बताया कि शहर वासियों के सहयोग के साथ 4 मार्च से 9 मार्च तक गांव इमलीखेड़ा भगवानपुरा में कांवड संघ द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों की सेवा के लिए यह शिविर 24 घंटों चलेगा यहां पर शिव भक्तों के खाने पीने से लेकर विश्राम तक की व्यवस्था की गई है
आज ट्रक रवाना करते हुए तरलोचन बांसल और रंगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कांवड़ियों द्वारा पवित्र गंगाजल लेकर पैदल आने वक्त नैशनल हाइवे पर आना होता है जिस कारण दुर्घटना होने का डर रहता है उन्होंने ने सभी प्रदेशों की सरकारों जिन प्रदेश से कांवड़ियों द्वारा गुजरना पड़ता है से मांग की कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे यहां से कांवड़िए गुजरते हैं वहां पर साइड पर रस्सी लगाई जाए और पुलिस की सुरक्षा देनी चाहिए ताकि किसी तरह की दुर्घटना ना घट सके इस अवसर आढ़ती एसोसिएशन तपा के अध्यक्ष अनीष मौड, नरेश कुमार, नवीन , विकास कुमार शंटी, अरुण बंटी, व अन्य शिव भक्तों के जयघोष से ट्रक रवाना हुए