रामां मंडी, बांसल। शहर की समाज सेवी संस्था लोग भलाई सेवा समिति द्वारा स्थानीय चौ.बनवारी लाल दुर्गा दत्त भगवान महावीर जैन हस्पताल में खूनदान कैंप लगाया गया जिस का उद्घाटन हस्पताल कमेटी के चेयरमैन डा.रमेश जैन ने रिबन काट कर किया और कैंप के आयोजन के लिए समिति और खूनदानियों की प्रसंशा करते हुए डा.रमेश जैन ने कहा कि अनमोल जिंदगीयों को बचाने के लिए हर तंदरुस्त व्यक्ति को हर तीन महीने बाद खूनदान करना चाहिए क्योंकि कि देश में जरूरतमंद मरीज़ों के लिए ख़ून की ज़रूरत मुख्य तौर पर खूनदानियें की तरफ से ही पूरी की जाती है जो कि मानवता की सच्ची सेवा है। इस के इलावा उन्होंने यह भी कहा कि मरीज़ को हस्पताल में एमरजैंसी ज़रूरत पडऩे और समिति के प्रधान और मैंबर अलग -अलग अस्पतालों में निजी तौर पर पहुँच कर भी खूनदान करते रहते हैं जो समाजसेवा की बड़ी मिसाल है। कैंप में ख़ून इक_ा करन के लिए वादी हस्पताल बठिंडा से बलड बैंक की टीम पहुँची। इस दौरान 70 दानीओ ने एक एक यूनिट खूनदान दिया।