गुंडाराज का खात्मा करके शुरू करेंगे जनता का राज: राज नंबरदार

0
159
राज नंबरदार की जीत के बाद बठिंडा को विधायक नहीं बल्कि मिलेगा पहरेदार
डबल इंजन सरकार बनने के बाद पुलिस विभाग करेगा जनता की सुरक्षा
बठिंडा, धीरज गर्ग 
विधानसभा हलका बठिंडा शहरी में भाजपा-पंजाब लोग कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार राज नंबरदार द्वारा की जा रही नुक्कड़ बैठकें रैलियों का रूप धारण कर रही है, जिस कारण बठिंडा से राज नंबरदार की जीत यकीनी हो गई है। राज नंबरदार द्वारा आज गुरु नानक नगर, सुरखपीर रोड, डबवाली रोड पर नुक्कड़ बैठकों को संबोधित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा गठबंधन की अगुवाई वाली डबल इंजन सरकार बन रही है तथा सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार की समस्त स्कीमों को तुरंत प्रभाव से लागू करवाया जाएगा। उन्होंने बठिंडा निवासियों से वोटों की मांग करते हुए कहा कि उनकी एक-एक कीमती वोट कमल को पड़ने का मतलब है, हर घर में रोजगार मिलना। उन्होंने कहा कि बठिंडा से गुंडाराज का खात्मा किया जाएगा तथा जनता का राज शुरू होगा और राज नंबरदार बठिंडा के विधायक नहीं बल्कि पहरेदार बन कर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद पुलिस विभाग आम जनता की सुरक्षा करेगा और पंजाब में अमन कानून की स्थिति पैदा होगी। राज नंबरदार ने कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि बारी बारी से पंजाब को लूटने वाले आज फिर से वोटों की मांग कर रहे हैं, बठिंडा को लूट का अड्डा बनाने वाले आज खुद को पाक साफ कह रहे हैं। राज नंबरदार ने कहा कि मनप्रीत बादल ने जीतने के बाद एक ऐसी माफिया टीम बनाई, जिसने बठिंडा में हर तरह के गलत धंधे किए और लोगों की जगहों पर कब्जे करके अपने घर भरे, परंतु अब बठिंडा के लोग मनप्रीत बादल के बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने जगरूप गिल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब जगरूप गिल जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन बनकर मनप्रीत बादल के साथ गाड़ी में सवार होकर प्रत्येक गलत धंधे का हिस्सेदार रहे, तब उन्हें बठिंडा के लोगों के दुःख दर्द का एहसास नहीं हुआ और आज वह मेयर का पद न मिलने के कारण कांग्रेस से अलग होकर आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने बठिंडा निवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब जगरूप गिल और मनप्रीत बादल उनसे वोट मांगने आएं, तो उनसे यह सवाल जरूर पूछना कि 5 वर्ष के अंतराल में उन्होंने बठिंडा को क्राइम का अड्डा क्यों बनाया? बठिंडा में दहशत का माहौल पैदा क्यों किया? उन्होंने शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सरूप सिंगला बठिंडा को बदलने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, परंतु जब उनको बठिंडा निवासियों ने मौका दिया था, तब वह बठिंडा को क्यों नहीं बदल पाए? राज नंबरदार ने कहा कि बठिंडा को बदलने का दावा करने वाले उक्त तीनों उम्मीदवारों का मकसद जीतने के बाद सिर्फ बठिंडा को बर्बाद करने का है, परंतु अब बठिंडा निवासी उनको कोई मौका नहीं देंगे तथा भाजपा गठबंधन को भारी वोटों से जिताएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में बनने वाली भाजपा गठबंधन की सरकार में उनकी जीत का भी हिस्सा होगा तथा केंद्र सरकार की समस्त लोक भलाई स्कीमों को तुरंत प्रभाव से पंजाब में लागू किया जाएगा और इंसान को पक्के घर तथा हर परिवार को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सिर्फ कार्य करना पसंद करता है और केंद्र की सरकार के अलावा भाजपा शासित अन्य राज्यों में जाकर बठिंडा निवासी यह जानकारी हासिल कर सकते हैं, कि जहां जहां भाजपा तथा सहयोगी पार्टियों की सरकारें हैं, वहां वहां विकास की बहार आई हुई है तथा पंजाब भी भाजपा की सरकार बनने के बाद नया पंजाब बनेगा और इसके लिए बठिंडा निवासियों की एक-एक वोट कमल के फूल पर पड़नी जरूरी है। इस दौरान बठिंडा निवासियों ने भी राज नंबरदार को भारी बहुमत से जिताने का विश्वास दिलाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा-पंजाब लोग कांग्रेस-शिरोमणि अकाली दल संयुक्त गठबंधन के समस्त पदाधिकारी, वर्कर तथा भारी तादाद में इलाका निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here