बठिंडा, कपिल शर्मा
गुडविल सोसाइटी (रजि:) की सरपरस्ती में चलाये जा रहे लाला जगन नाथ जैन गुडविल पब्लिक हाई स्कूल परस राम नगर बठिंडा में आज 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । सरकार द्वारा दी गाइडलाइंज़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तिरंगा फहराने की रसम सोसाइटी के प्रधान श्री मनोहर लाल गर्ग जी, सोसाइटी के मेंबर्स व् स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती शिमला सिंगला जी एवं स्टाफ के साथ निभाई गई । सोसाइटी के मेंबर्स ईजी: के के गर्ग, अशोक गोयल जी, इंजी: नवदीप गर्ग, रवि कामरा, प्रो: पी सी गर्ग, बी.डी. सिंगला प्रेम कुमार इंजी : आई जे गुप्ता मोहित जिंदल विशेष तौर पर उपस्थित हुए । अंत में स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमति शिमला सिंगला जी ने आये हुए सभी मैम्बरज़ का धन्यवाद किया ।















