द अपील न्यूज ब्यूरो,
कोलकाता में सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की नकल करके एक पंडाल बनाने का मामला सामने आने के बाद सिख संगत में रोष की लहर पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार कोलकाता के भवानीपुर इलाके में नार्दर्न पार्क में दुर्गा पूजा के मौके पर यह पंडाल बनाया गया है। नवरात्रों के शुभ दिनों में गुरदास मान ने हाल ही में माता वैष्णो देवी में शो किया जिसके बाद वह कोलकाता में दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रहे थे। मान जब मुंबई से कोलकाता रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो अचानक खबर आई कि गुरदास मान ने कोलकाता का शो रद्द कर दिया है। गुरदास मान की टीम ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता में पहुंचने से पहले ही जहाज में गुरदास मान को किसी व्यक्ति ने समागम की तस्वीरें दिखा दीं जिनमें श्री हरिमंदिर साहिब जैसा पंडाल बनाया गया है। यह देखकर गुरदास मान ने तुरंत फैसला लेते हुए शो रद्द कर दिया। मान ने कहा कि ऐसा करना उनकी नैतिकता व आस्था के खिलाफ है जिस कारण वह कोलकाता से मुंबई वापस लौट आए। गुरदास मान की टीम ने उनकी तरफ से शो रद्द करने की पुष्टि की है।