गौरक्षा दल ने पकड़ा गौवंश से भरा कैंटर

0
319

अनिल कुमार, बठिंडा
बठिंडा। शिव सेना हिंद, गौरक्षा दल व बजरंग दल हिन्दोस्तान द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर गौवंश से भरे कैंटर सहित गौ तस्कर को काबू करने का मामला सामने आया है। मामले बाबत शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय उप प्रधान शिव जोशी व पंजाब चेयरमैन संदीप वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि फरीदकोट के नजदीकी गांवों से बेसहारा गौवंश को चोरी कर उन्हें दूसरे राज्यों के बुच्चडख़ाने भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर गौवंश की तस्करी कर उन्हें दूसरे राज्यों में काटने के लिए वाया बठिंडा ले जाया जा रहा है। शिवसेना हिंद व गौरक्षा दल द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी व पुलिस के सहयोग से कोटकपूरा साईड से आ रहे कैंटर को थाना नहियांवाला पास रोकने का प्रयास किया। तस्करों द्वारा इस दौरान नाके को तोडऩे का प्रयास भी किया गया, परंतु कैंटर को काबू कर लिया गया। इस दौरान एक गौ तस्कर मौके से फरार हो गया। जबकि कैंटर चालक को पुलिस द्वारा गौ सेवकों के सहयोग से अरेस्ट कर लिया गया। कैंटर में 11 गौवंश को बुरी तरह बेरहमी से लोड किया गया था। जिनको शिवसेना हिंद, गौरक्षा दल व बजरंग दल हिंदोस्तान द्वारा आजाद करवाया गया। इस दौरान शिव जोशी, संदीप वर्मा के अलावा शिवसेना हिंद के संगठन मंत्री मिंटू ठाकुर व यूथ विंग प्रधान विशाल अरोड़ा ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने गौ तस्करों पर नकेल न कसी गई तो उनके द्वारा पहले प्रत्येक जिले के एसएसपी को मांगपत्र देकर गौ तस्करों के खिलाफ स त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी और अगर सरकार व पुलिस विभाग द्वारा तस्करों पर शिकंजा न कसा गया तो शिवसेना हिंद व गौरक्षा दल की तरफ से संघर्ष शुरू किया जाएगा। थाना नहियांवाला के एएसआई गुरनैब सिंह ने बताया कि समस्त ११ गौवंश को श्री चन्द्र गौशाला, महंत संत बाबा रुपिंदर सिंह को सौंपते उनके द्वारा बजरंग दल हिंदोस्तान के गौरक्षा विंग प्रधान परमदीप के बयानों पर गौ तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व फरार आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here