मौसम विभाग की कई दिनों से जताई जा रही संभावना के अंतर्गत वीरवार को आखिर बठिंडा में शाम के समय अच्छी बरसात हुई। इससे लगातार कई दिनों से आसमान में छाए बादलों को देखकर बरसात की इंतजार कर रहे इलाका निवासियों ने राहत पाई। हालांकि एक सप्ताह से सुबह व देर रात को घने काले बादल हल्की बूंदाबांदी करते रहे।
वीरवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे जबकि दोपहर के समय हलकी बरसात हुई जबकि शाम 5 बजे जोरदार बरसात हुई,। एक अनुमान के अनुसार बठिंडा में 10 एमएम बारिश हुई हालांकि कुछ देर के लिए सड़कों पर पानी भर गया लेकिन लोगों के लिए लगातार कई दिनों की उमस व गर्मी से छुटकारा मिलने का ज्यादा संतोष रहा। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक आकाश में बादल छाने के साथ हल्की व तेज बरसात की संभावना जताई है।