- कोविड -19 की पंजाब सरकार की हिदायतें के अंतर्गत ही लिए जा सकते हैं ट्रायल
कपिल शर्मा /अनिल कुमार बरनाला।
नैट्टबाल खिलाड़ियों के 2 जनवरी को करवाए गए ट्रायल के मामले सम्बन्धित ज़िला खेल अफ़सर स. बलविन्दर सिंह ने कहा कि नैट्टबाल परमोशन एसोसिएशन की तरफ से ज़िला खेल अफ़सर के दफ़्तर से ट्रायल सम्बन्धित लिखित रूप में मंज़ूरी नहीं माँगी गई और न ही लिखित रूप में कोई पत्र प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि खेल संस्था की तरफ से अपने स्तर पर 2 जनवरी को बाबा काला महर खेल स्टेडियम में ट्रायल रख लिए गए और इस सम्बन्धित उनकी तरफ से कोई लिखित मंजूरी नहीं मांगी गई । उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को सरकारी छुट्टी होने के कारण दफ़्तर बंद था।
उन्होंने कहा कि डायरैक्टर स्पोर्टस पंजाब की तरफ से कोविड 19 को मुख्य रखते हुए खेल सम्बन्धित हिदायतें (करोना सम्बन्धित इस्तेमाल करे जाने वाले एहतियात /ऐसओपी) जारी की गई हैं, जिनकी पालना करनी, आगामी प्रबंध करने और अपेक्षित प्रक्रिया अपनानी ज़रूरी है।