समाजसेवी संस्था थैलेसीमिया सोसायटी पर दर्ज हुए नयायज मामले को लेकर शहर की सभी समाजिक संस्थाओ ने हर प्रकार की सामाजिक गतिविधि पर रोक लगा दी

0
248

अनिल कुमार,बठिंडा

शहर की समाजसेवी संस्था थैलेसीमिया सोसायटी पर दर्ज हुए नयायज मामले को लेकर शहर की सभी समाजिक संस्थाओ ने हर प्रकार की सामाजिक गतिविधि पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते संस्थाओ ने मजबूरन किसी भी ब्लड बैंक में रक्त देने, कोई भी दाह संस्कार करने या कोई भी कोविड सहायता करने के इलावा सांप पकडऩे और अन्य गतिविधियों को रोक कर प्रशासन का बायकाट कर फायर ब्रिग्रेड चौक में धरना दिया था, जिनका समर्थन करने राजनैतिक दलों के इलावा पूरे पंजाब की सभी समाजिक संस्थाओ ने समर्थन दिया था और पूरे पंजाब में सेवा बंद करने का ऐलान कर दिया था संस्थाओ के आक्रोश को देखते प्रशासन का एक डेलिगेशन द्वारा संस्थाओ और डॉक्टरों के बीच बैठक आयोजन किया, जिसमे दोनों पक्षो की और से बातचीत की गई, व दोनों पक्षो ने कहा कि किसी भी तरह से आज के समय मे सेवा कार्य प्रभावित नही होने चाहिए और डॉक्टरों ने आश्वासन दिलवाया की वो किसी प्रकार की आगे की कार्यवाही नही चाहते जिसके बाद तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़, डीएसपी गुरजीत रोमाणा व एसएचओ कोतवाली दविंदर सिंह ने धरना स्थल पर सभी को विश्वास दिलवाया की अगले सप्ताह तक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मामले को रद्द कर दिया जाएगा, जिसके बाद सभी संस्थायो ने सहमति से सेवाएं बहाल कर दी। इस प्रर्दशन में नौजवान वेल्फेयर सोसायटी, जीवन ज्योति वेल्फेयर कल्ब, समर्पण वेल्फेयर सोसायटी, श्री गौशाला, आसरा वेल्फेयर सोसायटी, श्री गणेश वेल्फेयर सोसायटी, सहयोग वेल्फेयर सोसायटी, श्री गौ सेवा संभाल समिति, यंग ब्लड क्लब, लाइफ सेविंग हेल्थ मिशन, किसान यूनियन उग्रहां, शक्ति वेल्फेयर सोसायटी बुर्ज महिमा, मां अंगूरी देवी सोसायटी मलोट, शहीद जरनैल सिंह सोसायटी, थैलेसिमिया सोसायटी, शिव जागरण संघ, श्री बाला जी मेहंदीपुर सोसाईटी, शिव सेना हिंदुस्तान, श्री साई सेवा दल, श्री हनुमान सेवा समिति, साथी वेल्फेयर सोसायटी, हिन्दू त त, एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज, सोशल वेल्फेयर ग्रुप, बठिण्डा एसोसिएशन ऑफ एनजीओज, सहारा जन सेवा, अप्पू सोसायटी, जागो ग्राहक, माल रोड एसोसिएशन, यूनाइटेड वेल्फेयर सोसायटी व शहर की सभी संस्थाओं के इलावा राजनीतिक पार्टियो से भाजपा, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी आदि से नेता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here