नौजवान वर्ग को खेल की तरफ उत्साहित करना जरूरी-गुरप्रीत मलूका

0
249

मलूका/रामपुरा, धीरज गर्ग

नौजवान वर्ग को खेल की तरफ उत्शाहित करने के लिए खेल के लिए जरुरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना लाजिमी है, इन शब्दों का प्रकटावा शिरोमणी अकाली दल के कौमी जनरल सचिव गुरप्रीत सिंह मलूका ने आज क्रिकेट खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट किटें बांटने के उपरांत किया। जिक्रयोग्य है कि इस से पहले भी मलूका की तरफ से लगातार ऐसे उपराले किये जाते रहे हैं। बठिंडा जिला परिषद के चेयरमैन रहते मलूका ने जिला परिषद बठिंडा के द्वारा गांवों में कई खेल मुकाबले करवाए। इस मौके मलूका ने कहा कि नौजवान वर्ग को खेल की तरफ उत्साहित करना समय की जरूरत है, खेल में भाग लेने साथ नौजवान जहां नशों जैसी नामुराद बीमारियों से दूर रहता है वहीं निजी जीवन में अनुशासन और आगे बढऩे के लिए संघर्ष करने का जजबा पैदा होता है। मलूका ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार समय खेल को उत्साहित करने के लिए बड़े उपराले किये गए थे, सूबे में कांग्रेसी सरकार बनने के बाद खेल की ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया, नौजवान वर्ग को खेल की तरफ उत्साहित करने के लिए सरकारों को बड़े प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को बुनियादी सहूलतों के साथ साथ अच्छे खेल प्रबंध भी पहल के आधार पर करने चाहिए। मलूका ने कहा कि आने वाले दिनों में गांवों के खेल क्लबों को उत्साहित करने के लिए बड़े प्रयास किये जाएंगे। इस मौके उनके साथ नगर पंचायत मेहराज के पूर्व प्रधान हरिन्दर सिंह हिन्दा, शहरी प्रधान रामपुरा सत्तपाल गर्ग, काऊंसलर भल्ला रेशम सिंह, गुरतेज सिंह, दर्शन सिंह और करमजीत सिंह व प्रैस सचिव रतन शर्मा मलूका उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here