नई दिल्ली

कोरोना वायरस के चलते महामारी का संकट गहराने और अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर आज गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिला। दिन भर के उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार एक और गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हो गया। सेंसेक्स 581.28 अंकों का गोता लगाने के बाद 28,288.23  के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 199.10 अंक टूटकर 8,269.70 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही धड़ाम हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,096.15 अंक टूटकर 28000 के नीचे खुला। गुरुवार को सेंसेक्स 27,773.36 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 405.50 अंक टूट कर 8,063.30 के स्तर पर खुला। वहीं शुरुआती कारोबार में रुपया 70 पैसे गिर कर डॉलर के मुकाबले 74.96 पर पहुंच गया। बता दें बुधवार को सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ था।

दिन भर के उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार एक और गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हो गया। सेंसेक्स 581.28 अंकों का गोता लगाने के बाद 28,288.23  के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 199.10 अंक टूटकर 8,269.70 के स्तर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, 75 का स्तर टूटा

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोरी के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई और भारतीय मुद्रा 75 के स्तर से नीचे गिर गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 74.96 के भाव पर खुला। इसमें आगे गिरावट जारी रही और यह डॉलर के मुकाबले 75.12 के स्तर पर जा पहुंचा। इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 86 पैसे की भारी गिरावट हुई। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here