प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर में लगा आयुर्वेदिक कैंप

0
339

डॉक्टर बंसल का दावा दो बूंद तेल नाभि में डालने से 200 के करीब बीमारियों से मुक्ति

महंगी दवाई, खर्चीले टेस्ट, डॉक्टरों की मोटी फीस से बचने के लिए अपनाएं नाभी तेल

अनुराग शर्मा, पटियाला

पटियाला शहर के प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर में आज डॉक्टर बंसल की तरफ से आयुर्वेदिक कैंप लगाया गया। इस कैंप का शुभारंभ वरिंदर खन्ना प्रधान सुधार सभा प्राचीन मंदिर श्री भूतनाथ द्वारा अपने कर कमलों से किया गया। यह आयुर्वेदिक कैंप अपने आप में एक खास किस्म का कैंप है । क्योंकि इसमें ना कोई चेकअप है, ना ही कोई दवाई है, सिर्फ दो बूंद तेल नाभि में डालकर कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करते डॉक्टर की तरफ से यह कैंप लगाया गया । यहीं जानकारी देते हुए डॉक्टर के आर बंसल ने बताया कि लोगों को मोटी डॉक्टरी फीस, बड़ी-बड़ी टेस्ट की पर्चियां और महंगी दवाइयों के बोझ तले जब भी देखता था तो हमेशा यही सोचता था कि इन लोगों को कब सही ईलाज मिलेगा और इलाज पर हो रहे अधिक बोझ से मुक्ति मिलेगी। इसी सोच के साथ आयुर्वेद का अध्ययन किया और कई किस्म के तेल का मिश्रण कर नाभि तेल को तैयार किया। ताकि लोग महंगी महंगी दवाई के खर्चों से बच सकें । अपनी संस्कृति के साथ जुड़ कर आयुर्वेद की मदद से अपने शरीर की बीमारियों को ठीक कर सके। आज विदेशों में भी आयुर्वेद का बोलबाला है मगर हम लोग डॉक्टरों के चक्कर में पड़कर आयुर्वेद से दूर होकर एलोपैथी इलाकों की तरफ भागते हैं । ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि आयुर्वेद की तरफ वापस आने की जरूरत है। क्योंकि आयुर्वेद में इतनी ताकत है कि वह घरेलू नुस्खा और जड़ी बूटियों से बड़े से बड़े रोग को ठीक कर सकता है इसकी बहुत सारी उधारने आज दुनिया में बन चुकी है । वहीं उन्होंने दावा किया कि एक महीना यह तेल लगा नाभी मे डालने से और उनके द्वारा दी गई नियमों की पालना करने से आप कई रोगों से मुक्त हो सकते हैं । कैंप मे मोजुद स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक सुशील नय्यर ने बताया के बहुत ही अच्छा आयोजन है लोगों को आज शवदेसी के साथ जुड़ने की आवश्यकता है ताकि उनको हो रहे धन हानि से बचाया जाए और देश में बन रही जड़ी बूटियों से तैयार दवाइयों के साथ जोड़कर इलाज किया जाए और यह कैंप इसी तरह 1 सप्ताह जारी रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here