अनिल कुमार, बठिंडा
बठिंडा पुलिस ने एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क के दिशा निर्देशो में बुरे अनसरों खिलाफ चलाई मुहिम तहत लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यो को गिर तार करने में सफलता हासिल की है। बठिंडा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का पदाफाश करते डीएसपी दविंदर सिंह के नेतृत्व में एसआई जसविंदर सिंह मुख्य थाना अफ़सर नंदगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर राजविंदर सिंह, मेजर सिंह, नामदेव सिंह, अनमोल सिंह, नवदीप सिंह निवासी बल्लूआना, सिकंदर सिंह निवासी बुलाडेवाला को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 47 हज़ार रुपए नकद, एक कार, एक मोटरसाईकल, एक एयर पिस्तौल, तीन ए सी, दो गैस सिलंडर बैल्डिंग वाले, एक गैस कटर सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने प्रैस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया कि इस गिरोह का प्रमुख राजविन्दर सिंह है जिसके खिलाफ़ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। दूसरे मामले में थाना कोतवाली बठिंडा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा अभय और उसकी पत्नी संजना को लुट्टपाट किए 26 मोबाईल, 2 मोटरसाईकल और 1 एक्टिवा स्कूटरी सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह पति पत्नी भी लूटपाट करते थे। एसएसपी ने बताया कि इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लेकर ओर भी पूछताछ की जाएगी जिनसे बड़े खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि यह गिरोह गैस कटर साथ एटीएम लूटने काटने की बड़ी वारदातों को अंजाम देता था, इनकी गिरफ्तारी से लुटपाट की वारदातों को बड़ी रोक लगेगी।