आशीष शर्मा, बठिंडा
जैसे-जैसे बठिंडा कारपोरेशन के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। उसी क्रम में भाजपा बठिंडा शहरी की एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष विनोद विंटा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बठिंडा शहरी के मंडल प्रधान मोर्चों के जिलाध्यक्ष वह जिला टीम के सदस्य शामिल हुए । जिलाध्यक्ष विनोद बिंट्टा ने मौजूद मंडल प्रधानों से उनके मंडलों के अंतर्गत आते वार्डों की संपूर्ण जानकारी ली व संभावित उ मीदवारों की लिस्ट बनाने को भी कहा। बैठक में मंडलों द्वारा स भावित उ मीदवारों पर चर्चा भी की गई। जिला प्रधान ने कहा कि भाजपा बठिंडा कारपोरेशन के अंतर्गत आते सभी 50 वार्डों में अपने उ मीदवार उतारेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया बठिंडा कारपोरेशन चुनाव की बागडोर संभालने के लिए जल्द ही इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी और सीनियर भाजपा नेताओं की ड्यूटी भी तय की जा रहीं हैं। बैठक में मौजूदा समय में चल रहे किसान आंदोलन पर चिंता जाहिर की गई व केंद्र सरकार से इस मसले का हल जल्द से जल्द करने की अपील की गई,ताकि ठंड के समय आंदोलन में महिलाओं,बजुर्गों व बच्चों को कोई परेशानी न हो। बैठक में जिलामहामंत्री उमेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश नोनी,जिला सचिव वरिंदर शर्मा,बबिता गुप्ता,युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी,पूर्वी मण्डल प्रधान नरेश मेहता, पश्चिमी मण्डल प्रधान जयंत शर्मा,दक्षिण मण्डल प्रधान सुखबीर चौधरी ,युवा मोर्चा के जिला प्रधान संदीप अग्रवाल, एस सी मोर्चा के जिला प्रधान बूटा सिंह इत्यादि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।