भाजपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार राज नंबरदार के दफ्तर का शुभारंभ

0
191
बठिंडा शहरी हलके से भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल के उम्मीदवार राज नंबरदार की होगी ऐतिहासिक जीत: सीपी जोशी/अशोक सैनी
बठिंडा के नौजवानों को रोजगार देना मकसद: राज नंबरदार
नया पंजाब बनाने के लिए भाजपा गठबंधन के हक में मतदान जरूरी: सुखपाल सरां
बठिंडा, अनिल कुमार
बठिंडा शहरी हलके से भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस व संयुक्त अकाली दल गठबंधन के सांझे उम्मीदवार राज नंबरदार के दफ्तर का हनुमान चौक के नजदीक चित्तौड़गढ़ के एमपी सीपी जोशी, अशोक सैनी, सुखपाल सरां की देखरेख में शुभारंभ कर दिया गया। इस दौरान सीपी जोशी, अशोक सैनी, सुखपाल सरां तथा अन्य नेताओं ने कहा कि नया पंजाब बनाने के लिए भाजपा व उसकी गठबंधन पार्टियों के उम्मीदवारों को जिताना तथा बठिंडा शहरी हलके से राज नंबरदार की ऐतिहासिक जीत जरूरी है। उन्होंने कहा कि डर, भ्रष्टाचार मुक्त तथा रोजगार युक्त पंजाब के लिए भाजपा को मतदान आम जनता द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लिए 3 मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, सेहत व रोजगार बहुत जरूरी है और भाजपा गठबंधन पार्टियों की सरकार बनने पर सबसे पहले उक्त तीनों मूलभूत सुविधाओं से पंजाब को भरपूर करने के लिए कार्य किया जाएगा। राज नंबरदार ने कहा कि उनका मकसद बठिंडा की जनता को सेहत, बच्चों को शिक्षा तथा नौजवानों को रोजगार देना है और भाजपा की सरकार बनने पर वह उक्त वादों को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने आम जनता से वोटों की मांग करते हुए कहा कि डर व भ्रष्टाचार मुक्त तथा रोजगार युक्त सरकार बनाने के लिए उन्हें वोट दें और वह वादा करते हैं कि बठिंडा को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करवाई जाएगी। इस दौरान बठिंडा कमल रंग में रंगा हुआ नजर आया तथा भाजपा, नरेंद्र मोदी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखदेव सिंह ढींडसा, राज नंबरदार जिंदाबाद के नारों से बठिंडा की फिजा गूंज उठी। इस दौरान भाजपा के नरिंदर मित्तल, मोहन लाल गर्ग, सुनील सिंगला, पूर्व डिप्टी मेयर गुरिंदर मांगट, अशोक बालियांवाली, नरेश मेहता, जयंत शर्मा, मदन लाल गुप्ता, आशुतोष तिवाड़ी, संदीप अग्रवाल, हरीश बब्बू, डॉ. वीणा गर्ग, विक्की नंबरदार, सोनू, संदीप बॉबी, जतिंदर वेद, संजीव डगर, परेश गोयल व भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here