भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार राज नंबरदार जीत का बनाएंगे रिकॉर्ड: सुनील सिंगला

0
179

राज नंबरदार को कमल निशान अलॉट, भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा तथा पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा की अगुवाई में पत्र जारी

बठिंडा, धीरज गर्ग 

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को मुख्य रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन करते हुए समस्त 117 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं। उक्त क्रम के तहत विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से भाजपा व उसकी गठबंधन पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस द्वारा राज नंबरदार को मैदान में उतारा गया है, जो कमल निशान पर चुनाव लड़ेंगे। जानकारी देते हुए भाजपा के पंजाब मीडिया कन्वीनर सुनील सिंगला ने आज बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा तथा पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा की तरफ से बठिंडा शहरी सीट के उम्मीदवार राज नंबरदार को टिकट तथा भाजपा का चुनाव निशान कमल का पत्र जारी किया गया है। सुनील सिंगला ने बताया कि राज नंबरदार अब कमल निशान पर ही चुनाव लड़ेंगे, हालांकि उन्हें भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल की तरफ से जिताने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। सुनील सिंगला ने कहा कि इस बार बठिंडा शहरी सीट से राज नंबरदार की ऐतिहासिक जीत होगी और पंजाब में भाजपा तथा सहयोगी पार्टियों की सरकार बनेगी, जिसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नया पंजाब बनाने के सपने को साकार किया जाएगा। इस दौरान राज नंबरदार ने कहा कि पंजाब में भाजपा तथा गठबंधन पार्टियों की आंधी चल रही है और बठिंडा सीट से भारी मतों से उनको जीत प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वह बठिंडा के सेवादार हैं और विजेता होने के बाद विधायक नहीं, बल्कि जनता के सेवादार ही कहलाना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि डर तथा भ्रष्टाचार मुक्त और रोजगार युक्त पंजाब बनाने के लिए भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को जिताना जरूरी है। उन्होंने आम जनता से वोटों की मांग करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को पंजाब तथा बठिंडा में लागू करवाने के लिए भाजपा व उसकी सहयोगी पार्टियों के हक में मतदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह बठिंडा की जनता से झूठे वादे तो नहीं करते, परंतु जो वादे जनता से करेंगे, भाजपा व सहयोगी पार्टियों की सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा करवाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष तिवाड़ी, भाजपा नेत्री वीनू गोयल व अन्य नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here