होशियारपुर
पंजाब के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा नेे टांडा रोड पर स्थित ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर छापा मारा। उनके साथ इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह कपूर, पार्षद सुरिन्द्र पाल सिद्धूू भी थे। सूत्रों के अनुसार अरोड़ा को पिछले काफी दिनों से ये शिकायतें मिल रही थीं कि डाइविंग टैस्ट ट्रैक पर दोपहिया, चौपहिया व हैवी व्हीकल के नए ड्राइविंग लाइसैंस बनाने और रिन्यू करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित फीसों से कहीं ज्यादा पैसे ट्रैक के बाहर मंडरा रहे एजैंटों द्वारा वसूले जा रहे हैं।
इन सूचनाओं के मिलने के पश्चात अरोड़ा ने आज यहां ट्रैक पर अचानक पहुंच कर लोगों से बातचीत की। इन लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनसे एजैंटों ने कहीं ज्यादा पैसे वसूल किए हैं। अरोड़ा ने आर.टी.ए. कार्यालय के कुछ कर्मचारियों को तत्काल मौके पर बुला लिया। उन्होंने सभी लोगों से सरकारी फीसों के अलावा वसूले गए ज्यादा पैसे तत्काल वापस करवाए। अरोड़ा ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस बात के सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में लोगों से लॄनग व अन्य लाइसैंस बनवाने वाले लोगों से अगर कोई एजैंट फीसों से ज्यादा पैसे लेता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।