मुस्तफा के ब्यान से कांग्रेस की सोच हुई उजागर, चुनाव कमीशन करे दंगे करवाने का मामला दर्ज

0
162
गीदड़ धमकियों से हिन्दू समाज दबने वाला नहीं:- सुखपाल सरां
पंजाब की शांति भंग करना चाहती कांग्रेस: सन्दीप अग्रवाल
बठिंडा, कपिल शर्मा
मालेरकोटला में कांग्रेस की मंत्री रजिया सुल्ताना के पति पूर्व डीजीपी मोहमद मुस्तफा द्वारा एक जलसे में हिन्दुओ को ललकार कर जलसा न करने की धमकी देने पर भारतीय जनता पार्टी ने रोष व्यक्त करते हुए प्रतिकिया दी। भाजपा के सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि मुस्तफा का ब्यान सोची समझी साजिश के तहत है। इस ब्यान से कांग्रेस की पंजाब को दंगो में धकेलने की सोच जाहिर हो गई है,सरां ने चुनाव कमीशन से मांग करते हुए कहा कि मुहम्मद मुस्तफा सहित रजिया सुल्तान और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर मामला दर्ज किया जाए, और इनकी चुनाव लड़ने की प्रक्रिया को रद किया जाए, सरां ने कांग्रेस आलाकमान से सवाल करते हुए पूछा कि पंजाब के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश किया जाए। उन्होंने कहा कि मुस्तफा के डीजीपी रहते हुए सिक्ख नौजवानों के झूठे पुलिस मुकदमे बना कर किये गए एनकाउंटरस की जांच केंद्र एजेंसियों से करवाई जाए। भाजपा सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि पंजाब गुरुओ की धरती है, मुस्तफा जेसो की गीदड़ धमकियों से हिन्दू समाज नहीं डरता। और ऐसे लोगो को मुंह तोड़ जबाब देना जानता है। पंजाब के लोग 20 फरवरी को कांग्रेस की दंगाकारी सोच को जबाब देंगे। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगो को माध्यम से पंजाब की शांति भंग करना चाहती है, जिसे समाज सहन नहीं करेगा और ऐसे घटिया मानसिकता की लोगो को मुंह तोड़ जबाब देगा। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान को इन्हें तुरन्त बर्खास्त करना चाहिए, नहीं तो समाज इन्हें माफ़ नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here