मोहाली कोर्ट में ड्रग्स केस का रिकॉर्ड लेकर पेश होंगे जांच अदिकारी: अग्रिम जमानत पर फैसला आज आ सकता है

0
212

द अपील न्यूज ब्यूरो, ड्रग्स केस में नामजद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत पर आज फिर सुनवाई होगी। मोहाली कोर्ट में मजीठिया ने गुरुवार को याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने मजीठिया और सरकार के वकीलों की बहस सुनी। जिसके बाद स्पेशल कोर्ट के जज संदीप कुमार सिंगला ने सरकार को नोटिस जारी कर दिया। जिसमें केस के जांच अफसर को पूरा रिकॉर्ड लेकर पेश होने को कहा गया है।अकाली नेता मजीठिया के खिलाफ पंजाब पुलिस ने मोहाली क्राइम ब्रांच थाने में NDPS एक्ट की धारा 25, 27A,49 के तहत केस दर्ज किया है। मजीठिया के तार पंजाब में कुछ साल पहले बेनकाब हुए 6 हजार करोड़ के सिंथेटिक ड्रग रैकेट से जोड़े गए हैं। अकाली नेता मजीठिया के खिलाफ सोमवार रात को केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उनके चंडीगढ़ स्थित सरकारी निवास में रेड की, हालांकि मजीठिया वहां नहीं मिले। मजीठिया पंजाब पुलिस की सुरक्षा छोड़ तब तक अंडरग्राउंड हो चुके थे। पुलिस ने मजीठिया की तलाश में कई राज्यों में रेड की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पंजाब पुलिस की FIR में बिक्रम मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिनमें कहा गया कि कनाडा के रहने वाला ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता उनके अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित घर में ठहरता रहा। उसे गाड़ी और गनमैन दिए गए। मजीठिया ने सिंथेटिक ड्रग सप्लाई करवाई। यही नहीं, ड्रग तस्करों के बीच पैदा हुए 1.5 करोड़ के विवाद को भी मजीठिया ने ही हल कराया।मजीठिया पर अवैध रेत खनन के भी आरोप लगाए गए हैं। वहीं, मजीठिया इन सब आरोपों को नकार चुके हैं। ED की रिपोर्ट में इसका जिक्र है। हालांकि ईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मजीठिया के रोल को संदिग्ध माना और इसकी जांच की सिफारिश की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here