मौड़ हलके से सीनियर भाजपा नेता दयाल सोढ़ी मैदान में, देंगे अकाली, कांग्रेस तथा आप को टक्कर

0
181

किसान परिवार में जन्मे दयाल सोढ़ी रखते हैं पंजाब भर में अपनी पहचान

मौड़, धीरज गर्ग 


विधानसभा हलका मौड़ से भारतीय जनता पार्टी-पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल गठबंधन द्वारा सीनियर भाजपा नेता दयाल सोढ़ी को मैदान में उतार दिया गया है। बठिंडा के नजदीकी गांव तुंगवाली के किसान परिवार में जन्मे दयाल सोढ़ी का पंजाब में एक बड़ा जनाधार है तथा लोक सभा हल्का बठिंडा में उनकी मजबूत पकड़ है। दयाल सोढ़ी के मौड़ हलके से उम्मीदवार घोषित होते ही भाजपा वर्करों के अलावा आम जनता में भी खुशी की लहर देखने को मिली तथा मौड़ हलके में जगह-जगह लड्डू बांटे गए। सीनियर भाजपा नेता दयाल सोढ़ी का मुकाबला शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन, कांग्रेस पार्टी तथा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से होगा। पहली बार शिरोमणी अकाली दल से अलग होकर भाजपा द्वारा चुनावी समर जीतने का प्रयास पंजाब में किया जा रहा है और इस पुराने गठबंधन के टूटने के बाद नए गठबंधन बनने से समीकरण भी नए बनते नजर आ रहे हैं। दयाल सोढ़ी भारतीय जनता पार्टी के जमीनी स्तरीय वर्कर रहे हैं, जिन्होंने जिला बठिंडा की कमान उस समय संभाली, जब लोकसभा हलका बठिंडा को राजनीतिक जिले के तौर पर जाना जाता था। दयाल सोढ़ी इस समय पंजाब भाजपा के महासचिव पद पर तैनात है तथा वह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बठिंडा के चेयरमैन के अलावा पनबस के डायरेक्टर के पद पर तैनात रह चुके हैं। नौजवानों को समाज सेवा तथा अन्य धार्मिक कार्यों प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें यूथ आईकॉन अवॉर्ड भी मिल चुका है। दयाल सोढ़ी ने कहा कि वह मौड़ हलके के वोटरों की समस्याओं बाबत जमीनी स्तर पर जानकारी रखते हैं और इन समस्याओं के समाधान की जानकारी भी उन्हें बाखूबी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जनहित नीतियों के कारण पंजाब में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, जो प्रधानमंत्री मोदी के नया पंजाब बनाने के सपने को साकार करेगी, वहीं मौड़ हलके से विजेता होने के बाद वह इस हलके में शिक्षा, सेहत तथा रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here