पकड़े गए आरोपितों से छह गैस सिलेंडर, एक लैपटाप, एक एलसीडी व 6 तोले चांदी बरामद
धीरज गर्ग, बठिंडा
लाइनपार इलाके व रेलवे कालोनी में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को ट्रेस करते हुए थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने चोर गिरोह के पांच सदस्यों को नामजद करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो चोरों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से चोरी का सामान भी बरामद किया है। जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि ओर भी चोरी के मामले ट्रेस किए जा सके।
एसएसपी बठिंडा जे इलनचेजियन ने बताया कि पिछले दिनों लाइनपार इलाके व रेलवे कालोनी एरिया में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए डीएसपी सिटी वन विश्वजीत सिंह मान की अगुआई में व एसएचओ थाना कैनाल कालोनी इंस्पेक्टर संदीप सिंह की एक टीम का गठन किया गया था। मामलों को ट्रेस करते हुए पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती 22 नवंबर को मामले में आरोपित सुखविंदर सिंह निवासी गली नंबर 5ए- परसराम नगर बठिंडा, राजू व नंदू निवासी रेलवे कालोनी को नामजद करते हुए बीती 23 नवंबर को आरोपित सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे की गई पूछताछ के आधार उनके साथी व आरोपित अर्जुन सिंह उर्फ कालू निवासी गली नंबर 28 परसराम नगर व संजयपाल निवासी गली नंबर 4 झुटीपत्ती मुल्तानियां रोड बठिंडा को भी मामले में नामजद कर बीती 24 नवंबर को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ की गई और आरोपितों से छह गैस सिलेंडर, एक लैपटाप, एक एलसीडी व 6 तोले चांदी बरामद की गई। इंस्पेक्टर संदीप भाटी ने बताया कि मामले में नामजद आरोपित राजू व नंदू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित अर्जुन पर साल 2021 में थाना कैनाल कालोनी में चोरी का एक मामला दर्ज है, जबकि आरोपित सुखविंदर सिंह पर साल 2020 में थाना जीआरपी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।