वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस पार्टी को उस समय ताकत मिली, जब दर्जनों परिवार शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए, जिनको वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पार्टी में शामिल करवाया और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। सीनियर कांग्रेसी नेता हैप्पी ठेकेदार तथा सुक्खा एमसी के प्रयासों से वार्ड नंबर 4 अब अकाली दल और आम आदमी पार्टी से पूरी तरह मुक्त हो गया है, जिसमें अब सिर्फ कांग्रेस और मनप्रीत बादल के ही झंडे लहराए देखे जा रहे हैं। इस दौरान मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि बठिंडा को शिक्षा, सेहत और रोजगार से भरपूर किया जाएगा, वहीं नशों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी, ताकि नौजवानों को नशों से दूर रखा जा सके। इस दौरान हैप्पी ठेकेदार ने कहा कि बठिंडा का विकास पढ़े-लिखे नेता ही करवा सकते हैं और मनप्रीत सिंह बादल ही बठिंडा की नब्ज को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल की अगुवाई में बठिंडा का रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है, वहीं शिक्षा के मामले में बठिंडा पूरे पंजाब में पहले स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने आम जनता से मनप्रीत सिंह बादल को एक बार फिर मौका देने की अपील करते हुए कहा कि मनप्रीत सिंह बादल की जीत के बाद अधूरे रह गए कार्यो को जल्द पूरा करवाया जाएगा।
बठिंडा, कपिल शर्मा