वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने बठिंडा शहर के सरकारी स्कूलों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की

0
1025

बठिंडा,जब्बार खान
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने बठिंडा शहर के सरकारी स्कूलों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की है, क्योंकि शहर के सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। इन शब्दों का इस्तेमाल पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की पत्नी वीनू बादल ने किया। वीनू बादल विभिन्न सरकारी स्कूलों में किए जा रहे कार्यो का आकलन करने के लिए बठिंडा पहुंची थी। उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धोबियाना बस्ती, गवर्नमेंट स्कूल संजय नगर, शहीद संदीप सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, परसाम नगर, गवर्नमेंट स्कूल उधम सिंह नगर का दौरा किया। उनके साथ लोक निर्माण और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। मनप्रीत बादल द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों के नवीनीकरण के लिए वीनू बादल ने बारीकी से समीक्षा की और इस अवसर पर पाई गई कमियों के लिए संबंधित को ठीक करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री के निर्देशनुसार समय पर स्कूलों का नवीनीकरण किया जाना चाहिए। वीनू बादल ने इस मौके पर अधिकारियों के साथ विचार विर्मश करते बताया कि करवाएं जा रहे इस नवीनीकरण के साथ सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को अधिक लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में बढिय़ा किसम का बुनियादी ढांचा भी उपल्बध करवाया जाएगा। उन्होंने खेलों को तरजीह देते हुए बताया कि जहा जहां स्कूलों में जगह उपलब्ध होगी वहा बच्चों के खेलने के लिए ग्रांउड़ ओर स्काउट कोट विकसित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री की सोच है कि सरकारी स्कूलों में हर किस्म की बढिय़ां सहुलतें प्रदान करवाकर हर वर्ग के बच्चों को इन स्कूलों में शिक्षा साथ खेलों की तरफ भी प्रेरित किया जा सके। इस मौके पर स्कूल की मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य, स्कूली स्टाफ, कांग्रेसी नेता आदि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here